एशिया महाद्वीप, विश्व का सबसे विशाल महाद्वीप है।
यह अफ्रीका सेलाल सागर एवं स्वेज नहर द्वारा.यूरोप से कैस्पियन सागर, कालासागर, यूराल पर्वत एवं काकेशस पर्वत द्वारा तथा ऑस्ट्रेलिया से न्यूगिनी द्वीप के द्वारा पृथक होता है।
इस महाद्वीप में विश्व की लगभग 60 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है।
टॉरस पर्वत, हिंदुकुश, पामीर, तियानशान, अल्टाई, शिनलिंग, कराकोरम, हिमालय आदि यहां की प्रमुख पर्वत श्रृंखलायें है |
एशिया महाद्वीप में लगभग 52 देश है :-
* अज़रबैजान * अफ़्गानिस्तान * आर्मीनिया * इण्डोनेशिया * इराक * इज़राइल * ईरान * उज़्बेकिस्तान * उत्तर कोरिया * ओमान * कज़ाख़िस्तान * क़तर * कुवैत * कम्बोडिया *किर्गिज़स्तान * चीन * जापान * जॉर्जिया * ताजिकिस्तान * तुर्कमेनिस्तान * तुर्की * थाईलैंड * दक्षिण कोरिया * नेपाल * पाकिस्तान * पूर्वी तिमोर * फ़िलीपीन्स * बहरीन * बांग्लादेश * ब्रुनेई *भारत * भूटान * मलेशिया * मंगोलिया * मालदीव * म्यान्मार * यमन * जार्डन * रूस * लाओस * लेबनान * वियतनाम * संयुक्त अरब अमीरात * साइप्रस * सउदी अरब * सिंगापुर * सीरिया * श्रीलंका
विवादित देश :-
* अबख़ाज़िया * उत्तरी साइप्रस * ताइवान * दक्षिण ओसेतिया * नागोर्नो-काराबाख़ * फ़िलिस्तीन