उत्तरप्रदेश राज्य में प्रतापगढ़ जिले में स्थित सराय नाहर राय, महदहा तथा दमदमा का उत्खनन हुआ था ।
दमदमा नामक स्थान पर एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले था |
मध्य गंगा घाटी के प्रतापगढ़ जिले में स्थित सराय नाहर राय, महदहा तथा दमदमा का उत्खनन हुआ था ।
उत्खनन के परिणामस्वरूप मध्य पाषाणकाल के विषय में उल्लेखनीय जानकारी प्राप्त हुई।
दमदमा में लगातार पांच वर्षों तक किए गए उत्खनन के फलस्वरूप पश्चिमी तथा मध्यवर्ती क्षेत्रों से कुल मिलाकर 41 मानव शवाधान ज्ञात हुए ।
इन शवाधानों में से 5 शवाधान युग्म शवाधान है और एक शवाधान में 3 मानव कंकाल एक साथ दफनाए हुए मिले थे ।
शेष शवाधानों में एक-एक कंकाल मिले थे ।
जबकि सराय नाहर राय से ऐसी समाधि मिली है जिसमें चार मानव कंकाल एक साथ दफनाए गए थे।
यहां की कब्रे (समाधियां) आवास क्षेत्र के अंदर स्थित थीं।
कब्रे छिछली तथा अंडाकार थीं।