उत्तराखंड का गांधी स्व. इन्द्रमणि बडोनी को कहा जाता है |
इनके ही प्रयास से उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश से अलग होकर सन् 2000 में अलग राज्य बना।
24 दिसम्बर, 1925 को इन्द्रमणि बडोनी का जन्म टिहरी गढ़वाल के किस ग्राम में हआ था |
इनके पिता का नाम श्री सुरेशानन्द बडोनी था
इनको उत्तराखण्ड का महानायक और आन्दोलन का अग्रदूत कहा गया है|
अमेरिकी अखबार “वाशिंगटन पोस्ट” ने स्व. इन्द्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी की उपाधि दी थी |