आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र सेवा क्षेत्र है |
तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत वे क्रियाएँ आती है जो प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र के विकास में सहायता करती है।
इसके अंतर्गत बैंक एवं बीमा, परिवहन, संचार, व्यापार आदि क्रियाएँ सम्मिलित होती है। उदाहरण के लिए रेलवे, दूरसंचार, दुकानदार, वकील इत्यादि।
दूध-विक्रेता,सॉफ्टवेर निर्माण, कैफ़े, दर्जी, पुजारी, ए.टी.एम, कुरियर पहुँचाने वाला, महाजन, अंतरिक्ष यात्री, कॉल सेंटर का कर्मचारी आदि भी तृतीयक क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।