आरबीसी मानव शरीर में पाए जाने वाली रुधिर कणिकाओं का एक प्रकार है |
इसका पूर्ण रूप Red blood cells होता है |
मानव रक्त में प्लाज्मा तथा रक्त कणिकाएं होती हैं।
प्लाज्मा – प्लाज्मा हल्के पीले रंग का द्रव होता है | जिसमें लगभग 92 प्रतिशत पानी तथा 8 प्रतिशत प्रोटीन, चीनी लवण और दूसरे पदार्थ होते हैं |
रक्त कोशिका – रक्त कोशिका रक्त मे पायी जाने वाली कोई एक कोशिका है । इसमें तीन प्रकार की रक्त कणिकाएं होती हैं – लाल रक्त कणिकाएं, श्वेत रक्त कणिकाएं तथा प्लेटलेट्स ।
लाल रक्त कणिकाएं या एरिथ्रोसाइट्स चपटी, गोल तथा दोनों ओर से बीच में दबी हुई होती हैं ।
इनमें नाभिक नहीं होता।
लाल रक्त कणिकाओं में एक लोहयुक्त प्रोटीन पाया जाता है, जिसे हीमोग्लोबिन कहते हैं । इसी के कारण रक्त का रंग लाल होता है ।
हीमोग्लोबिन ऑक्सीजन को अवशोषित करके ऑक्सी हीमोग्लोबिन नामक अस्थायी पदार्थ बनाता है, जो विखंडित होकर ऑक्सीजन को मुक्त करता है ।
यही ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न भागों में पहुंचती है ।
इनका जीवनकाल 50 से 120 दिन तक होता है ।
इनका आकार 0.0007 मिमी. होता है।
इनका निर्माण अस्थि मज्जा (Bone marrow) में होता है ।
एक घन मिलीमीटर में लगभग 50 लाख लाल रक्त कण होते हैं।