आक्सी श्वसन और अनाक्सी श्वसन में चार अंतर निम्न है –
1. आक्सीजन की उपस्तिथि में होने वाले श्वसन को आक्सी श्वसन कहते है || आक्सीजन की अनुपस्तिथि में होने वाले श्वसन को अनाक्सी श्वसन कहते है |
2. इस श्वसन में भोज्य पदार्थो का पूर्ण आक्सी करण होता है || इस श्वसन में ग्लूकोज का अपूर्ण आक्सीकरण होता है |
3. आक्सी श्वसन के फलस्वरूप CO2 तथा H2O बनता है || अनाक्सी श्वसन के फलस्वरूप CO2 तथा एथिल एल्कोहल बनता है
4. समीकरण – C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + ऊर्जा || C6H12O6 → 2C2H5OH +2CO2 + ऊर्जा