अमिता उपन्यास के उपन्यासकार यशपाल है |
यह उपन्यास प्रियदर्शी सम्राट अशोक की कलिंग विजय के आधार पर लिखा गया है।
इसके बहत पहले यशपाल जी ने अतीत से राजनीतिक कथानक लेकर ‘दिव्या’ नामक उपन्यास लिखा था ।
प्रस्तुत उपन्यास के सम्बन्ध में प्राक्कथन में लिखते हैं….’ दिव्या के कथानक की भाँति अमिता की कहानी भी इतिहास नहीं, कल्पना ही है ।
इतिहास की प्रमाणित घटना केवल अशोक का कलिंग विजय करने के लिए युद्ध करना और इस युद्ध के परिणाम में भविष्य में युद्ध न करने की प्रतिज्ञा कर लेना ही है।
अपनी इस प्रतिज्ञा को अशोक ने शिक्षा लेखों द्वारा चिरस्थायी कर दिया था। इस काल्पनिक कहानी का उतना ही अंश इतिहास है।’