मैनचेस्टर कोई शब्द नहीं अपितु एक शहर का नाम है , जहां सर्वाधिक रूप से कपास का सामान बेचा जाता हैं |
इसके अलावा कहीं-कहीं इसका अर्थ “एक ऐसा दुकान जहां कपास का सामान बेचा जाता हैं” माना गया है |
सम्बंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1- विश्व का मैनचेस्टर किसे कहते हैं ?
उत्तर – विश्व का मैनचेस्टर “मैनचेस्टर” को ही कहा जाता है |😊
प्रश्न 2 – भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है ?
उत्तर – अहमदाबाद (गुजरात)
प्रश्न 3 – मैनचेस्टर किस देश में है ?
उत्तर – यह इंग्लैंड देश के “ग्रेटर मैनचेस्टर ” क्षेत्र में स्थित एक नगर है जो की कपड़ा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है |
प्रश्न 4 – दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं ?
उत्तर – “कोयम्बटूर” को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है, जो की भारत के तमिलनाडु राज्य के कोयम्बतूर ज़िले में स्थित एक नगर है |