नमक तथा कपूर के मिश्रण को उर्ध्वपातन की प्रक्रिया द्वारा पृथक कर सकते है |
किसी पदार्थ को गर्म करने पर उसके द्रव अवस्था में परिवर्तित हुए बिना, ठोस अवस्था से सीधे गैस में और वापिस ठोस में बदल जाने की प्रक्रिया को उर्ध्वपातन कहते है |
इस विधि द्वारा नमक तथा कपूर के मिश्रण को पृथक करने के लिए –
1. एक चीनी मिटटी के प्याली में नमक तथा कपूर की मिश्रण को रख ले |
2. प्याली को कीप (Funnel) से उल्टा ढँक ले तथा रुई या कार्क से कीप का मुंह बंद कर लेवे |
3. स्प्रिट लैंप (एल्कोहल बर्नर) से प्याली को गर्म करे |
आप पाएंगे की कपूर वाष्प बनकर उड़ने लगेगा तथा कुछ देर में ही कीप की दीवार में ठोस रूप में चिपक जायेगा | इस प्रकार नमक प्याली में रह जायेगा और कपूर कीप पर |